शादी के बाद नई दूल्हा दुल्हन को नाव की सवारी कर अपनी नई जिंदगी का सफर की शुरुआत किया है जिसका विडिओ तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सिंघीमारी पंचायत अंर्तगत कनकई के पलसा घाट से बुधवार को भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया।
जिससे कनकई नदी पलसा घाट पर नदी का परिचालन बंद करना पड़ा। बारिश रुकने के घंटों इंतजार के बाद दोपहर 1 बजे किसी तरह नाव को खुलवाया गया और अन्य सवारियों के साथ नए जोड़े ने नदी पार सिंघीमारी पहुँची। जिसका विडिओ तेजी से वायरल हो रहा है।
इसे भी पढें: बीच सड़क पर BPSC शिक्षिका की जबरन मांग भरने का प्रयास- VIDEO VIRAL