हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में मेजबानों पर T-20 सीरीज के पहले मैच में सुकून भरी जीत मिली। दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला डरबन में खेला गया। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर 61 रनों की प्रभावकारी जीत दर्ज की।
टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस दक्षिण अफ्रीका ने जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 202 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर और भी बड़ा हो सकता था, क्योंकि भारतीय टीम ने 15 ओवर में ही 3 विकेट पर 165 रन ना लिये थे। लेकिन लगातार गिरते विकेटों के कारण यह स्कोर 202 तक ही सिमट गया। टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली। संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से यह रन बनाये। तिलक वर्मा ने 33 रनों की अच्छी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के टीम शुरू से ही लड़खड़ाती रही और पूरी टीम 17.5 ओवर में महज 141 रन बनाकर सिमट गई। हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 23 रन बनाए। भारत का अलगा मुकाबला रविवार को रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।
भारतीय टीम के इस सीरीज में आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। लेकिन इस समय सबकी निगाहें भारत की टेस्ट टीम के प्रदर्शन और उसके फाइनल में पहुंचने पर अटकी हुई हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जब टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई तब भारत के पास फाइनल का रास्ता साफ करने के लिए 8 में से 4 मैच जीतने का लक्ष्य था। लेकिन न्यूजीलैंड से तीनों मैच गंवाने के बाद अब यह लक्ष्य 5 मैच में से 4 मैच जीतने का हो गया है। भारत को अगली सीरीज आस्ट्रेलिया से आस्ट्रेलिया में खेलनी होगी। अब भारत की निगाहें आस्ट्रेलिया सीरीज में जीत हासिल करने के अलावा दूसरी टेस्ट टीमों के प्रदर्शन पर भी टिकी हुई हैं। वैसे तो भारत इस समय कई टीमों से बेहतर पोजिशन में है, लेकिन दूसरी टीमों को भी मैच खेलने हैं, जिससे उनके अंकों में इजाफा या गिरावट आयेगी।
टेस्ट चैम्पियनशिप की वर्तमान स्थिति
- आस्ट्रेलिया (62.50 अंक) (12 में से 8 मैच जीतकर)
- भारत (58.33अंक) (14 में से 8 मैच जीतकर)
- श्रीलंका (55.56 अंक) (9 में से 5 मैच जीतकर)
- न्यूजीलैंड (54.55 अंक) (11 में से 6 मैच जीतकर)
- दक्षिण अफ्रीका (54.17 अंक) (8 में से 4 मैच जीतकर)
- शेष टीमों की जीत का औसत 50% से कम है।
किन टीमों के खेलने हैं कितने मैच?
- भारत को आस्ट्रेलिया से 5 मैच खेलने हैं।
- दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका से 2 मैच और पाकिस्तान से 2 मैच खेलने हैं।
- न्यूजीलैंड को इंगलैंड से 3 मैच खेलने हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी