Ranchi Smart City Ministerial Complex : ‘खरमास’ के बाद मंत्रियों का आलीशान बंगले में होगा गृह प्रवेश, कैसा है नया आशियाना? (Video)

image source : social media

Ranchi Smart City Ministerial Complex : झारखंड में नयी सरकार का गठन हो गया है. 11 विधायक मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. इन मंत्रियों के रहने के लिए रांची स्मार्ट सिटी में आवास तैयार हो गये हैं. आइए आपको बताते हैं कि मंत्रियों का कैसा है ये नया आशियाना.

‘खरमास’ समाप्त होते ही बंगलों में मंत्रियों का होगा गृह प्रवेश

रांची स्मार्ट सिटी में झारखंड के 11 मंत्रियों के लिए 70 करोड़ की लागत से आलीशान डुप्लेक्स तैयार हो गए हैं.  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को इनका निरीक्षण किया और 15 जनवरी तक फिनिशिंग टच देने के निर्देश दिए. 16 हजार वर्ग फीट से अधिक क्षेत्रफल वाले इन बंगलों में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. नए साल 2025 में ‘खरमास’ समाप्त होते ही इन बंगलों में मंत्रियों का गृह प्रवेश हो जाएगा.

तमाम आधुनिक सुविधाएं हैं उपलब्ध

एक ही कैंपस में बनाए गए इन बंगलों में रहने वाले मंत्रियों, उनके परिवारों और कर्मियों के लिए तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. हर बंगले का क्षेत्रफल 16,321 वर्ग फीट है. जबकि बिल्टअप एरिया लगभग 8,000 वर्ग फीट है. हर बंगले को दो हिस्सों में बांटा गया है. यहां आवासीय परिसर में क्लब हाउस बनाया जा रहा है,  जहां कैफे लाउंज, रिसेप्शन ऑफिस,  जिम, बैडमिंटन कोर्ट, किचन, बाथरूम बनाए गए हैं, ड्राइवर और गार्ड के लिए भी सर्वेंट ब्लॉक में दो डोरमेट्री बनाई गई है,  हर बंगले में इनडोर एसी और लिफ्ट की व्यवस्था है. रेजिडेंशियल ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर एंट्रेंस गैलरी, ड्राइंग रूम, लॉबी, गेस्ट रूम, मास्टर बेडरूम सुईट, डाइनिंग एरिया, फैमिली लॉउन्ज, मंत्री का रेजिंडेंशियल चैम्बर, मंत्री का इनर ऑफिस और केयरटेकर का कमरा है. बता दें कि मंत्रियों के बंगलों का निर्माण सबसे पहले और सबसे तेजी से पूरा किया गया है. इस स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का शिलान्यास 9 सितंबर 2017 को पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया था.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : लालू प्रसाद भी चाहते हैं ‘इंडिया’ को ममता करें लीड! कांग्रेस सकते में, तेजस्वी यादव पसोपेश में?