देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगने के बाद का महायुति ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

एक ही कार में राजभवन पहुंचे फडणवीस, शिंदे और पवार, राज्यपाल को सौंपा समर्थन का पत्र

आखिरकार महाराष्ट्र में सरकार बनाये जाने की सारी अड़चने खत्म हो गयी है। भाजपा की कोर कमिटी की बैठक और फिर उसके बाद महायुति में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग जाने के बाद गठबंधन ने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। राजभवन पहुंच कर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, और एनसीपी नेता अजित पवार ने राज्य के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया और विधायकों के समर्थन की चिट्ठी भी सौंपी। बता दें कि तीनों नेता एक ही कार में राजभवन पहुंचे थे।

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान भाजपा के पर्यवेक्षक और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे। अब 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में नयी सरकार का शपथ ग्रहण होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड HC से मिली बड़ी राहत, MP-MLA कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक