जमीन विवाद में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 39 को किया जाम

Ranchi: चान्हो में दो दिन पहले को जमीन विवाद को लेकर हुई पिटाई में घायल बसंत भगत की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजुपाड़ा चौक में रांची डाल्टेनगंज मार्ग एनएच 39 को जाम कर दिया है।