मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के हाथों गिरफ्तार जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद होटवार जेल भेज दिया गया। कमलेश की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ईडी ने उसे रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया था। PMLA कोर्ट से मिली रिमांड अवधि में ईडी ने उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ की है। बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने पिछले महीने कमलेश के घर पर छापेमारी में एक करोड़ रुपये कैश और 100 कारतूस बरामद किया था। इसके बाद कमलेश को गिरफ्तार किया गया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: RJD ने बढ़ाई इंडी गठबंधन की टेंशन, 22 सीटों पर लड़ेगा चुनाव!