समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

सीबीआई के बाद अब ईडी ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तारी

After CBI, now ED arrests Sisodia, arrest from Tihar Jail

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

दिल्ली सरकार में नई आबकारी नीति में तहत हुए कथित भ्रष्टाचार में पूर्व डिप्टी सीएम को सीबीआई के बाद अब ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने दो दिन की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार उन्हें गिरफ्तार किया है। ईडी ने मनीष सिसोदिया से आठ घंटे की पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया है। ईडी ने उनसे 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के संबंध में भी पूछताछ की, जो आप पार्टी नेताओं को कथित रूप से हवाला चैनल से प्राप्त हुई थी।

ईडी के रडार पर और भी कई दिग्गज

आबकारी मामले में जांच एजेंसियों के रडार पर हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई तो हैं ही, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता भी ईडी के हत्थे चढ़ने वाली हैं। बता दें, के. कविता से ईडी 11 मार्च को पूछताछ करने वाली है।

सिसोदिया का जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई

सिसोदिया को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और बाद में राउज एवेन्यू जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सिसोदिया ने जमानत के लिए याचिका दायर कर रखी है जिस पर 10 मार्च को सुनवाई होगी।

इस बात के संकेत पहले ही लगाए जा रहे थे कि ईडी सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि कल यानी की 10 मार्च को सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई होनी है, लेकिन उससे पहले ही ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, सिसोदिया की गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी को हजम नहीं हो रही है। इसलिए ने  8 मार्च को उसने होली भी नहीं मनाई। बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर अपने अगले कदम पर चर्चा की थी।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: पैतृक गांव नेमरा में प्रकृति पर्व बाहा में सपरिवार शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

Related posts

Jharkhand: विशिष्ट लोगों के सुरक्षा गार्डों की प्रतिनियुक्ति करेगी नयी राज्यस्तरीय समिति, सरकार ने किया बदलाव

Pramod Kumar

TV पर मौसम की जानकारी दे रही थी Anchor, तभी अचानक पीछे स्क्रीन पर चलने लगा Porn

Manoj Singh

T20 WC: पाकिस्तान टीम के लिए बजायीं सानिया मिर्जा ने तालियां, फैंस ने सुनायी खरी-खोटी

Pramod Kumar