रात भर पुलिस कस्टडी में रहे, अभिनेता अल्लू अर्जुन की जेल से सुबह हुई रिहाई

हैदराबाद में फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के वक्त मची भगदड़ में महिला की हुई मौत मामले में गिरफ्तार दक्षिण के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की शनिवार सुबह रिहाई हुई। तेलंगाना हाई कोर्ट से उन्हें कल शाम ही जमानत मिल गयी थी, लेकिन कागजी कार्रवाई नहीं हो पाने के कारण उनकी रिहाई आज सुबह हुई। साउथ स्टार को रात जेल में पुलिस कस्टडी में गुजारनी पड़ी।

बता दें कि अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थियेटर हादसा केस में अदालत ने कल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था, इसके बाद उनके वकीलों ने तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट ने उन्हें 50,000 रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत प्रदान की।

अल्लू जेल से रिहा होने के बाद जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पहुंचे और मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने प्रशंसकों का आभार जताया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: जामताड़ा मेडिकल कॉलेज के निर्माण का रास्ता साफ, निरीक्षण के लिए रांची से जाएगी टीम

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *