अफगानिस्तान ने इंगलैंड को ‘आउट’ कर रोमांचक बनायी चैम्पियन्स ट्रॉफी के ग्रुप बी से सेमीफाइनल की रेस

चैंपियंस ट्रॉफी में बुधवार को अफगानिस्तान ने इंगलैंड को 8 रनों से ना सिर्फ हराया बल्कि उसे टूर्नामेंट से बाहर का भी रास्ता दिखा दिया। अफगानिस्तान की इस जीत और इंगलैंड की हार से अब ग्रुप बी से सेमीफाइनल की रेस रोमांचक हो गयी है, क्योंकि अब आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान तीनों सेमीफाइनल की रेस में आ गये हैं। इसकी वजह है रावलपिंडी में मंगलवार को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण मैच का बारिश के कारण रद्द हो जाना। इस समय दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया 3-3 और अफगानिस्तान 2 अंक के साथ पाइंट टेबल में नजर आ रहे हैं। आस्ट्रेलिया को अब अफगानिस्तान से और दक्षिण अफ्रीका को इंगलैंड से मैच खेलना है। इन दोनों मैचों में कुछ भी हो सकता है। आस्ट्रेलिया तो अफगानिस्तान को हराने की क्षमता रखता है, लेकिन अफगानिस्तान आस्ट्रेलिया को भी चौंकाने के फिराक में जरूर होगा। लेकिन आस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी मौसम भी बजा सकता है, क्योंकि गुरुवार और शुक्रवार को लाहौर में बारिश की मौसम की भविष्यवाणी भी है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका जहां जीत के साथ सेमीफाइनल की रेस जीतना चाहेगा, वहीं इंगलैड अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए यह मैच जरूर जीतना चाहेगा।

बुधवार को जहां अफगानिस्तान की जीत की कहानी बता रही है, अब उसे लड़ना आ गया है। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी और इब्राहिम जादरान के पराक्रम से उसने 325 रनों का दमदार स्कोर खड़ा कर लिया। लेकिन सबसे दमदार तो जादरान रहे जिन्होंने अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाते हुए कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस मुकाबले में दमदार शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इब्राहिम जादरान ने 146 रन पर 177 रन बनाए। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वर्ल्ड कप में भी शतक जड़ा था, जिसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में सेंचुरी बनाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बन गए हैं।

मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 325 रन बनाए हैं। इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 177 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। उनके बाद मोहम्मद नबी ने 24 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। अजमतुल्लाह उमरजई ने 41 और हशमतुल्लाह शाहिदी ने 40 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 और लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट लिए। जेमी ओवरटन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया।

इंग्लैंड ने 326 रनों के लक्ष्य का पीछा काफी अच्छे से किया। कभी ऐसा लग ही नहीं रहा था कि इंगलैंड यह मैच हार जायेगी। लेकिन आखिरी ओवरों में अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने मैच को अपने पलड़े में डाल दिया और इंगलैंड चुपचाप खुद को टूर्नामेंट से बाहर होता देखता रह गया। जो रूट ने 120 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेल कर इंगलैंड की मैच में रूट तो जमा दी। लेकिन बाद में एक के बाद एक गिरते विकेटों ने उसके हाथों से जीत छीन ली। इंगलैंड 38.5 ओवरों में 317 रन बनाकर आउट हो गयी। इंगलैंड कोसबसे ज्यादा क्षति अजमतुल्लाह ओमरजई ने पहुंचाई जिन्होंने 58 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: महाकुंभ सेवा के बाद गौतम अदाणी बोले – तेरा तुझको अर्पण