Afghanistan Blast: नए साल के पहले दिन ही अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में धमाका (Blast) हुआ है। राजधानी काबुल के सैन्य हवाई अड्डे (Military Airport ) के बाहर जोरदार धमाका (Blast) हुआ है। तालिबान सरकार में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने इसकी पुष्टि की है.रविवार को काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट की सूचना मिली थी. इस घातक विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, “आज सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसमें हमारे कई नागरिक मारे गए और कई लोग घायल भी हुए हैं.” उन्होंने कहा कि इसकी जांच भी की जा रही है.
इससे पहले तखार प्रांत में हुआ था ब्लास्ट
ताकोर ने इस धमाके में हुए हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन ये जरूर बताया कि इस घटना में उनके कई नागरिकों की मौत हुई है। इसके पहले अफगानिस्तान में बुधवार (28 दिसंबर) को उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुकान शहर में हुए एक विस्फोट हुआ था जिसमें चार लोगों के घायल हुए थे। उसके तीन दिन बाद एक बार फिर काबुल के ऑर्मी एयरपोर्ट पर ये धमाका हुआ है।
ये भी पढ़ें :Bank Holidays 2023: नए साल जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट