समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने कही बड़ी बात- कुछ भी गलत हुआ है तो कोई बख्शा नहीं जाएगा

In the Adani-Hindenburg case, the Home Minister said – if wrong has been done then no one will be spared

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर देश में बवेला मचा हुआ है। इस बवाल के कारण संसद के दोनों सदन नहीं चल पा रहे है। विपक्षी दल लगातार केन्द्र सरकार पर इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने का लगतार दबाव बना रहे हैं। शुक्रवार को इसी हंगामे की वजह से संसद के दोनों सदनों को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इस बीच केन्द्रीय  गृहमंत्री अमित शाह का इस मामले में पहली बार बयान आया है। अमित शाह ने पहली बार मुंह खोलते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पहले ही इस मामले का संज्ञान लिया जा चुका है। इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए एक जांच समिति गठित कर चुकी है। अमित शाह ने जो सबसे बड़ी बात कही है वह यह है कि इस मामले में अगर कुछ भी गलत हुआ है तो किसी को बख्शा नहीं जायेगा। केन्द्रीय गृहमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान अपना यह बयान दिया है। अमित शाह ने कहा कि सरकार को इस विवाद को लेकर कोई भ्रम नहीं है। फिर सुप्रीम कोर्ट ने भी अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की है। शाह ने लोगों से न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा करने की अपील की।

किसी के पास कोई सुबूत तो पेश करे

गृहमंत्री अमित शाह ने यह नहीं कहा कि बिना किसी सुबूत के ही हंगामा मचा हुआ है। उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर किसी के पास इस मामले के कोई सुबूत हैं तो उसे जांच कर  रही सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने जरूर पेश करे। शाह ने यह भी कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड पहले ही सुप्रीम कोर्ट को बता चुका है कि वह भी इस मामले की जांच कर रहा है।

अगली बार फिर मोदी सरकार – शाह

इसी कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने 2024 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार एक बार फिर बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। हालांकि अमित शाह ने यह कहा कि 2024 लोकसभा चुनावों में जनता तय करेगी कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, लेकिन  उन्होंने देश के कई हिस्सों में दौरा करने के दौरान यह महसूस कर लिया है कि बीजेपी ही देश में अगली सरकार बनाएगी और मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे।

यह भी पढ़ें: Jharkhand : एक IAS अधिकारी का तबादला, दो को अतिरिक्त प्रभार

Related posts

Border–Gavaskar Trophy में टीम इंडिया भारी, जडेजा की फिरकी में उलझे कंगारू, आस्ट्रेलिया के 177 के जवाब में भारत 77/1

Pramod Kumar

Vice President Election: हेमंत सोरेन ने मार्गरेट अल्वा, तो मायावती ने दिया जगदीप धनखड़ को समर्थन, आखिर क्यों?

Manoj Singh

भाग निकला बोकारो जनरल अस्पताल की अव्यवस्था से क्षुब्ध कोविड पेशेंट, किसी तरह लाया गया वापस

Pramod Kumar