अडाणी फाउंडेशन ने हजारीबाग के गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत स्कूली बच्चों के बीच स्टडी किट का वितरण किया। अडाणी फाउंडेशन ने जिन बच्चों को स्टडी किट्स दिये वे प्रखंड के हरली स्थित अडाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में पढ़ाई करते हैं।
बता दें कि गाली, बलोदर, गोंदुलपारा और बाबूपारा समेत आसपास के अन्य गांवों के 75 बच्चे अडाणी के सेंटर में पढ़ाई करते हैं। स्टडी किट में स्कूल बैग, कॉपी, कलम और अन्य सामग्री शामिल है।
बता दें कि अडाणी फाउंडेशन अपने स्किल सेंटर में डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत तीन महीने का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण और डेटा इंट्री ऑपरेटर का कोर्स संचालित कर रहा है। निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का बड़कागांव प्रखंड के बड़ी संख्या में बच्चे लाभ ले रहे हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रघुवर दास 10 जनवरी को फिर से लेंगे भाजपा की सदस्यता, पार्टी में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!