झारखंड की अभिनेत्री कल्याणी कुमारी ने मुंबई से साहिबगंज आकर किया मतदान, लोगों से की वोटिंग की अपील

साहिबगंज की अभिनेत्री कल्याणी कुमारी ने मुंबई से साहिबगंज पहुंचकर बोरियो विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 83 कॉपरेटिव बैंक में प्रथम वोटर के रूप में अपना मतदान किया। वही जिलेवासियों से अपील किया कि लोकतंत्र के इस त्यौहार में सभी वोटर हिस्सा लेकर बूथ पहुंचकर अपना मतदान करे। मतदान शाम 5 बजे तक होगा। सभी वोटर अपना वोट अवश्य करे।