अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा झारखंड में बनाएंगे फिल्म, सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

झारखंड : अपने बेहतरीन अदाकारी से अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा अब झारखंड में फिल्म का निर्माण करने की योजना बना रहे हैं. वर्तमान में टीएमसी के लोकसभा सांसद शत्रुध्न सिन्हा को झारखंड की प्रकृति ने अपनी तरफ खीचा है. इन्हीं सब संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बिहारी बाबू ने शुक्रवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. यह मुलाकात उनके आवासीय कार्यालय रांची में हुई. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई.

झारखंड के कलाकारों को मिल सकता है प्लेटफार्म

शत्रुध्न सिन्हा का सीएम हेमंत सोरेन से मिलने के बाद इस बात की चर्चा होने लगी है कि हो सकता है कि इस मुलाकात से झारखंड के कलाकारों को प्लेटफार्म भी मिल सकता है. बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने सीएम हेमन्त सोरेन के साथ झारखंड राज्य में फिल्मों के निर्माण और शूटिंग की संभावनाओं पर चर्चा की.

सफल अभिनेता रहे हैं बिहारी बाबू

शत्रुध्न सिन्हा फिल्मी जगत में एक सफल अभिनेता रहे हैं. उनके डायलॉग आज  भी लोग गुनगुनाते हैं. 78 साल के शत्रुध्न की सीएम से मुलाकात के बाद यह लग रहा है अब झारखंड को झॉलीवुड के नाम से जाना जाएगा.