लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड का एक और दौरा किया। पीएम मोदी ने दुमका एयरपोर्ट मैदान में आयोजित जनसभा में भाजपा की दुमका प्रत्याशी सीता सोरेन, गोड्डा प्रत्याशी निशिकांत दुबे और राजमहल प्रत्याशी ताला मरांडी के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की। पीएम मोदी की जनसभा में मंच पर तीनों भाजपा प्रत्याशियों के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी उपस्थित थे।
इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचार पर बोला हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने संताली में जनसमुदाय का अभिवादन करने के बाद इंडी गठबंधन पर जमकर हल्ला बोला। पीएम ने कहा कि 2014 में मोदी की सरकार आने से पहले देश में हर रोज भ्रष्टाचार होते थे। आज इंडी गठबंधन वाले मोदी को इसलिए कोस रहें कि मोदी ने आने के बाद उनका भ्रष्टाचार बंद करवा दिया है। कांग्रेस के काल में हर रोज घोटाले तो होते ही थे, कांग्रेस के लोग गरीबों के पैसे लूटने का भी काम कर रहे थे। मोदी के आने के बाद गरीबों का पैसा गरीबों के हित में इस्तेमाल हो रहा है, इसलिए कांग्रेस वाले मोदी से ज्यादा चिढ़े हुए हैं।
झारखंड में नोटों की गड्डियों का भी जिक्र किया मोदी ने
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड वनों और खूबसूरत पहाड़ों वाला राज्य है। लेकिन इसके खूबसूरत पहाड़ों की चर्चा से ज्यादा यहां मिले वाले नोटों के पहाड़ की चर्चा होती है। इंडी गठबंधन वालों ने ये पैसा शराब घोटाला, जमीन घोटाला और टेंडर घोटाला करके कमाया है। इस भ्रष्टाचार की कीमत इन्हें चुकानी होगी। 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी। यह मोदी की गारंटी है।
आरक्षण का हक छीनने के प्रयास का बड़ा आरोप भी लगाया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडी गठबंधन पर बाबा साहेब आम्बेडकर द्वारा संविधान में प्रदत्त एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण पर डाला डालने का बड़ा आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन वाले गरीबों, आदिवासियों को बाबा साहेब ने जो आरक्षण इन्हें दिया है, उसको छीनने का प्रयास कर रहे हैं। इनका हक छीन कर मुसलमानों को देने की योजना बना रहे हैं। लेकिन मोदी जब तक जिंदा है, इनको इनके इरादों में सफल नहीं होने देगा।
कांग्रेस पर आदिवासियों की उपेक्षा का लगाया आरोप
पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में देश के आदिवासियों की उपेक्षा का बड़ा आरोप लगाया। पीएम नो कहा कि मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की है। लेकिन कांग्रेस ने आदिवासियों के गौरव को मिटाने का काम किया है। कांग्रेस ने आदिवासियों के गौरवशाली इतिहास को कभी सामने नहीं आने दिया। जब आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने की बात आयी तो उसने उन्हें हराने के लिए सारी ताकत झोंक दी। पीएम मोदी ने हाल के वर्षों में आदिवासियों महिलाओं पर हुए अत्याचारों का भी जिक्र करते हुए कहा कि कैसे भूला जा सकता है कि एक आदिवासी महिला के कई टुकड़े कर दिये गये, आदिवासी महिला को जिंदा जला दिया गया। आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार होते रहे, लेकिन इंडी गठबंधन वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पीएम मोदी ने कहा कि लव जिहाद शब्द पहली बार झारखंड में ही सुनने को मिला था। नक्सलवाद और घुसपैठ की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा शिकार आदिवासियों को ही होने पड़ा है।
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनायीं
जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने दस साल की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्हों कहा कि 4 करोड़ लोगों को पक्का घर मोदी सरकार में दिये जा चुके हैं। 4 जून को सरकार बनने के बाद अगले पांच वर्षों में और 3 करोड़ लोगों को पक्के मकान दिये जायेंगे। गरीबों को मुफ्त राशन देने, गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर देने, करोड़ों लखपती दीदी बनाने के लक्ष्य, हर गांव मे बिजली पहुंचाने की चर्चा के साथ यह भी कहा कि सूर्या घर योजना के तहत हर घर में सोलर पैनल लगाने का काम शुरू हो गया है। इस योजना से बिजली बिल तो जीरो होगा ही, बिजली का उत्पादन सरप्लस होगा तो सरकार उसे खरीदेगी भी। इससे लोगों की आमदनी भी होगी। पीएन ने कहा कि पिछले 10 साल में जितना काम हुआ है मोदी अगले पांच साल में उससे ज्यादा काम करेगा। मोदी वादा नही, काम करने में विश्वास रखता है। बस, मोदी को आपका आशीर्वाद चाहिए।
पीएम मोदी ने बच्ची से ली तस्वीर, चिट्ठी लिखने का किया वादा
पीएम मोदी की जनसभा में एक बच्ची हाथों में उनकी तस्वीर लहरा रही थी। पीएम मोदी का ध्यान इस पर गया तो उन्होंने अपना सम्बोधन रोककर बच्ची से तस्वीर लाने को लिये कहा। पीएम ने साथ में यह भी कहा कि मुझे आपकी तस्वीर चाहिए, मैं वादा करता हूं कि मैं आपको चिट्ठी भी लिखूंगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मोदी, सचिन, धोनी बनेंगे भारतीय टीम को हेड कोच? BCCI को मिले आवेदन!