न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मोदी सरकार को लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारी बर्दाश्त नहीं हैं। तभी उसने भ्रष्ट अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। ये सभी कर्मचारी रेलवे मंत्रालय में पदस्थ थे। भारतीय रेलवे ने 56जे के तहत कार्रवाई करते हुए 19 अधिकारियों को नौकरी से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। बता दें इनमें से 10 अधिकारी तो संयुक्त सचिव स्तर के समकक्ष अधिकारी थे। ये वरिष्ठ अधिकारी थे, जो रेलवे में डीआरएम या इससे ऊपर पदों पर तैनात थे। केन्द्र सरकार इसके अलावा पिछले 11 माह में 75 अधिकारियों को वीआरएस दिला चुकी है। सरकार ने इन अधिकारियों पर इतनी बड़ी कार्रवाई इसलिए की क्योंकि इन पर निष्ठा से काम न करने और लापरवाही बरतने का बड़ा आरोप लगा था। ज्यादातर अधिकारियों पर विजिलेंस की जांच में उनपर भ्रष्टाचार साबित भी हो चुका है।
इन विभागों में पदस्थ थे अधिकारी
जिन अधिकारियों को नौकरी से निकाला गया है वे पश्चिमी रेलवे, एमसीएफ, मध्य रेलवे, सीएलडब्ल्यू, नार्थ फ्रंट रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पश्चिमी रेलवे, डीएलडब्ल्यू, उत्तर मध्य रेलवे, आरडीएसओ, ईडी सेल का सेलेक्शन ग्रेड और उत्तर रेलवे में विभिन्न पदों पर तैनात थे। जिन्हें नौकरी से हटाया गया है उनमें से 4 अधिकारी इलेक्ट्रिकल, 2 पर्सनल, 3 मेडिकल, 1 स्टोर, 1 मैकेनिकल, 3 सिविल इंजीनियरिंग, 4 सिग्नलिंग और 1 ट्रैफिक के अधिकारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS पूजा सिंघल पति के साथ गिरफ्तार