Katihar Police: बिहार के कटिहार से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें सुशासन बाबू की पब्लिक फ्रेंडली कही जाने वाली पुलिस एक लाचार और गरीब से फ़ोन पर गाली गलौज कर रही है. हालांकि समाचार प्लस इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करता है.
पूरा मामला कटिहार के मनसाही थाने का है, जहां एक गरीब किसान अपने एक एकड़ में लगी मकई की फसल को उनके ही गांव के दबंग लोगों द्वारा काट लेने का आरोप लगाते हुए आवेदन लेकर मनसाही थाने पहुंचा. उसकी फरियाद सुननी तो दूर उसे और उसकी पत्नी के साथ मनसाही थाना प्रभारी राधे श्याम सिंह ने मारपीट कर और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पीड़ित को थाने से भगा दिया। इसके बाद पीड़ित रंजीत चौधरी ने जब मनसाही के थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया तब थाना प्रभारी ने न सिर्फ पीड़ित को गाली दी बल्कि अश्लील भाषा का भी प्रयोग किया. अब थक हार कर पीड़ित ने जिला के आलाधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें – लालू के लाल तेज प्रताप का फूटा गुस्सा, कहा- मुझे नासमझ समझने वालों, वक्त आ चुका है… एक बड़े खुलासे का