बाबा बागेश्वर धाम सरकार के नाम से विख्यात आचार्य धीरेंद्र शास्त्री रविवार को दिल्ली स्थित गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आवास पर पहुंचे। इसके जानकारी सांसद ने X पर पोस्ट करके दी है। इसी के साथ डॉ निशिकांत दुबे ने बाबा बागेश्वर धाम सरकार के एक नेक काम की भी जानकारी दी है, जिससे समाज में फैली एक बड़ी बीमारी से छुटकारा दिलाने का काम किया जायेगा। साथ ही बाबा बागेश्वर आदिवासियों की भी एक गंभीर समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। डॉ निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में लिखा
‘आज आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी/बाबा बागेश्वर जी दिल्ली आवास पधारे । बाबा बागेश्वर जी अपने धाम पर आदिवासी समाज, गरीब परिवारों के लिए बड़े कैंसर अस्पताल तथा आदिवासी समाज में व्याप्त सीकल सेल अनिमीया जैसी गंभीर बीमारी के ख़ात्मे के लिए रिसर्च सेंटर बनाने जा रहे हैं। पिछड़े इलाक़ों में यह केंद्र स्थापित करना,ग़रीबों के प्रति उनकी आत्मीयता का प्रकटीकरण है @bageshwardham’
बता दें कि बाबा बागेश्वर धाम समाज के लिए एक नेक काम करने जा रहे हैं। बागेश्वर धाम सरकार ने टीकमगढ़ आयोजित कथा के दौरान बड़ी घोषणा की थी। बाबा ने कहा कि बुंदेलखंड के आसपास कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा। इस हॉस्पिटल का निर्माण देश-विदेश में फैले बागेश्वर धाम बालाजी के सेवादारों के तुलसी पत्र (दान-दक्षिणा) से किया जाएगा। बागेश्वर धाम सरकार ने बताया 2029 में ये कैंसर हॉस्पिटल बनकर तैयार होगा। इसके अलावा बाबा बागेश्वर आदिवासी समाज में व्याप्त सिकल सेल अनिमिया जैसी गंभीर बीमारी के खात्मे के लिए भी प्रयासरत हैं। इसके भी निदान के लिए वह रिसर्च सेंटर की स्थापना के लिए प्रयासरत हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: गढ़वा के अन्नराज डैम को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करेगी झारखंड सरकार