समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार रामगढ़

Ramgarh Accident: बिहार से झारखंड आ रही बस रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Ramgarh Accident

Ramgarh Accident:  बिहार के बख्तियारपुर से रांची जा रही बस रामगढ़ जिले के चुट्टुपालू में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई दो दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.  घटना स्थल पर पुलिस पहुच घायलों को सदर अस्पताल पहुँचाया व सड़क पर पलटी  दोनो गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से हटाने का प्रयास कर रही है, हालांकि पिछले 3 घंटों से रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 वनवे है ।

बख्तियारपुर से रांची के लिए निकली थी बस 

जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर से सोमवार को रात 9 बजे रांची के लिए निकली. इसी दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित गड़के मोड़ के समीप रांची की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़ते हुए रांची जा रही बस में जोरदार टक्कर मार दी । (Ramgarh Accident) जिसमें बस में सवार दर्जनों यात्री सड़क के किनारे व घाटी में बस से बाहर गिर गए । इस सड़क हादसे में चारों ओर चीख-पुकार मच गई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने सभी घायलों को घाटी और बस में से निकालकर सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा। इस सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका प्राथमिक इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में करा कर रांची रिम्स भेज दिया गया है।

एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम दुर्घटना के करीब डेढ़ घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची

घटना(Accident in Ramgarh) में सबसे दुखद पहलू यह रहा कि एनएचआई का एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम दुर्घटना के करीब डेढ़ घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची तब तक रामगढ़ पुलिस विभिन्न साधनों से सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज चुकी थी। यही नहीं, एनएचआई की लापरवाही के कारण ब्लैक स्पॉट के रूप में चयनित स्थलों पर दुर्घटना रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जिसके कारण लगातार दुर्घटना होती रहती है।

 ये भी पढ़ें : ‘बाहुबली’ Anand Mohan की रिहाई का आदेश जारी, बेटे की सगाई से पहले मिला ये तोहफा

Related posts

Jharkhand Weather Forecast: अगले चार दिनों तक परेशान कर सकती है हीटवेव, 4 से 5 दिनों की देरी से मानसून देगा दस्तक

Manoj Singh

Jharkhand: कांके विधायक समरी लाल के जाति प्रमाणपत्र मामले की सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Pramod Kumar

Path Nirman Wibhag Transfer: पथ निर्माण विभाग के 170 अभियंताओं का तबादला, अधिसूचना जारी

Manoj Singh