Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना से एक बड़ी खबर है. यहां जेके सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हुआ है. निर्माणधीन छत की स्लैब गिर गई है. इसके नीचे कई मजदूर दब गए हैं. वहीं, तीन मजदूरों की मौत हो गई है. करीब 50 मजदूर घायल हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है. मामला सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पगरा स्थित जेके सीमेंट प्लांट का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल पन्ना की जेके सीमेंट फैक्ट्री में हर दिन की तरह मजदूर काम कर रहे थे. गुरुवार की सुबह ये लोग प्लांट के निर्माणाधीन हिस्से की स्लैब बांध रहे थे. तभी अचानक स्लैब गिर गई. इसके नीचे कई मजदूर दब गए. ये देखते ही हड़कंप मच गया. बचाव काम के लिए लोगों और प्रशासन की भीड़ जुट गई. इस हादसे में कुछ मजदूरों के मौत और गंभीर रूप से घायल होने की खबर हैं. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल दबे मजदूरों को निकालने का काम चल रहा है. पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है.