भ्रष्टाचार के विरुद्ध चतरा में ACB की बड़ी कार्रवाई, कंप्यूटर ऑपरेटर 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार

Chatra ACB News

Chatra ACB News : भ्रष्टाचार के विरुद्ध चतरा में एसीबी की बड़ी करवाई। सिमरिया एसडीओ के गोपनीय कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी दस हजार रूपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार। एसडीओ सह डीसीएलआर कार्यालय परिसर से भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते नें दबोचा। शिला गांव निवासी अनिल कुमार से एलआरडीसी कार्यालय में लंबित भूमि वाद का डिसीजन पक्ष में कराने के नाम पर ले रहा था घुस। 40 हजार रुपया का किया था मांग, पहली किस्त के बदले ले रहा था 10 हजार। सिमरिया के ही पुण्डरा गांव का रहने वाला हैं आफताब। गिरफ्तारी के बाद आफताब को अपने साथ हजारीबाग ले गई एसीबी की टीम।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर की तैयार पिच कहीं बिगाड़ न दे भारत का ‘खेल’!

Chatra ACB News