IRCTC घोटाला: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की सुबह ईडी (ED) की टीम ने लालू यादव (Lalu Yadav) के करीबी माने जाने वाले RJD नेता अबु दोजाना (Abu Dojana) के पटना स्थित घर पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम जमीन के बदले नौकरी मामले को लेकर अबु दोजाना के पटना के फुलवारीशरीफ स्थित हारून नगर में छापेमारी करने पहुंची है. फिलहाल, ED की टीम अबु दोजाना के घर में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि अबु दोजाना (Abu Dojana) राजद के पूर्व विधायक हैं और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीब माने जाते हैं. वे लालू परिवार के पटना के सगुना मोड़ पर बनाए जा रहे बिहार के सबसे बड़े माल का काम देख रहे थे. अबु दोजाना पर लालू परिवार की कई और कारोबार में साझेदार होने और विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं.
ये भी पढ़ें : यहां जान जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे से गुजर रहे हैं रेल यात्री