बिहार के मोतिहारी में एक करोड़ से ज्यादा कीमत का लगभग 5 क्विंटल गांजा जब्त

ganja,motihari ke bum tani ganja ke mali,ganja pike saiya dole,motihari news,ganja smuggling,motihari,ganja in bihar,motihari crime,motihari firing,khabar motihari ki,ganja smuggling news,motihari encounter,encounter in motihari,motihar firing news,chhattisgarh ganja taskari,ganja taskari news,piya da gaura ganja mila ke khaini,bhari ke ganja chilam dhukele,piya na ganja chalawat me gari,ganja video,kawardha ganja smuggler,ganja roj piyala se

मोतीहारी पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से ज्यादा कीमत की लगभग 5 क्विंटल गांजा को जब्त किया है। यह कार्यवाई  गुप्त सूचना के आधार पर छतौनी इलाके में की गई है ।

दरअसल  मोतीहारी पुलिस को यह  सूचना मिली थी कि नशे की बड़ी खेप (गाँजा) नेपाल से मोतिहारी के रास्ते गोपालगंज की और ले जाया जा रहा है  जिसके बाद   पुलिस ने शक के  आधार पर एमपी नंबर  तेल  के टैंकर  को रोका लेकिन पुलिस को देखते ही ट्रक चालक भागने की फिराक में था इस बीच  पुलिस ने घेराबंदी कर टैंकर को जब्त कर लिया साथ ही ड्राइवर ,खलासी  और तस्कर सहित तीन को  गिरफ्तार किया है  । जब टैंकर की तलाशी ली गई तो तक़रीबन  5oo किलो से ज्यादा गाँजा को  पुलिस ने बरामद की है जिसका  बाजार कीमत लगभग सवा करोड रुपए है एसपी  स्वर्ण प्रभात में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छतौनी इलाके में बड़ी कार्रवाई की हुई है और एक करोड़ से ज्यादा कीमत की गाँजा  को पुलिस ने पकड़ा है.

 

इसे भी पढें: साहिबगंज में अपराधियों ने ग्राम प्रधान को मारी गोली, इलाज के लिए सदर अस्पताल किया गया रेफर