प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार को अवैध खनन से संबंधित धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) में पूछताछ के लिए तलब किया है। अभिषेक श्रीवास्तव ‘पिंटू’ (Abhishek Srivastava Pintu) रांची स्थित ईडी दफ़्तर पहुंच गए हैं और उनसे पूछताछ शुरू हो गई है।
बता दें कि झारखंड में चल रहे व्यापक अभियान के तहत ईडी ने पंकज मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जो विधानसभा क्षेत्र बरहेट से मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, मिश्रा ने पूछताछ के दौरान अभिषेक प्रसाद का नाम लिया और कुछ अहम बातों का खुलासा किया है। जिसके बाद ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार को तलब किया। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि ईडी ने अभिषेक को पूछताछ के लिए एक अगस्त को बुलाया था। उन्होंने ईडी से समय की मांग की थी।
ये भी पढ़ें : रेलवे को लेकर आया बड़ा अपडेट, आज नहीं चलेंगी ये 126 ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट