चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आप-कांग्रेस ने फील्डिंग सजायी, बीजेपी ने मारा चौका!

दिल्ली चुनाव 2025 के लिए आगामी 5 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को खुश होने का कारण मिल गया है। बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव में जीत लिया है। बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला मेयर के चुनाव में विजयी रहीं। भले ही आप और कांग्रेस के पास मिल कर ज्यादा वोट थे, फिर भी चंडीगढ़ में बीजेपी की बाजी ही चली और विपक्षी मुंह देखते रह गये।

बता दें कि भाजपा के पास 16 पार्षद थे, जबकि कांग्रेस के पास 6 और आम आदमी पार्टी (आप) के पास 13 पार्षद थे। इतना ही नहीं, चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी को भी नगर निगम के मनोनीत सदस्य के तौर पर मतदान का अधिकार था, फिर भी बीजेपी ने मेयर का चुनाव जीतकर सबको चौंका दिया है।

दरअसल, बीजेपी की यह जीत क्रॉस-वोटिंग के कारण हुई। आप-कांग्रेस गठबंधन को केवल 17 वोट हासिल हुए। आप और कांग्रेस ने गठबंधन के तौर पर मेयर का चुनाव लड़ा था। जहां आप ने मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा, वहीं कांग्रेस ने क्रमशः वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर पद के लिए अपने उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी और तरुणा मेहता को खड़ा किया है। आप ने मेयर पद के लिए अपनी पार्षद प्रेम लता को मैदान में उतारा था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड के राज्यपाल ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और शिक्षा मंत्री से दिल्ली में की मुलाकात