समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार राजनीति

आम आदमी पार्टी ने अटकायीं I.N.D.I.A. की सांसें, बिहार में कर दिया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, तिलमिलाये राजद ने दिया बयान

Aam Aadmi Party hangs India's breath, announces to contest elections alone in Bihar

30 अगस्त से मुम्बई में I.N.D.I.A. गठबंधन की तीसरे दौर की बैठक होने वाली है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह बयान दे रहे हैं कि मुम्बई की बैठक में विपक्ष के और दल साथ आयेंगे। लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी ने ऐसी बात कह दी है, जिससे गठबंधन की सांसें अटक गयी हैं। आप ने कहा है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर गठबंधन बौखला गया है। राजद ने तो आप पार्टी को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत तक दे डाली है।

कहीं यह गठबंधन में टकराव की शुरुआत तो नहीं

तो क्या यह मान लिया जाये कि बीजेपी को हराने के मकसद से विपक्ष गठबंधन भटकने लगा है। आम आदमी पार्टी के बयान से तो यही लगता है कि गठबंधन में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ऐसा इसलिए माना जा रहा क्योंकि आप ने बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बिहार में गठबंधन की प्रमुख पार्टी राजद की ओर से  तीखी प्रतिक्रिया भी आ गयी है। राजद नेता मनोज झा ने आप को नसीहत देते हुए याद दिलाया कि जब इंडिया गठबंधन का गठन हुआ था, तो कुछ सिद्धांत बनाए गए थे, लेकिन लगता है कि यह पार्टी इन सिद्धांतों को भूल गयी है। मनोज झा ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन ने तय किया है कि जिस पार्टी का जिस राज्य में वर्चस्व रहेगा, वह वहीं चुनाव लड़ेगी। आप का इस तरह का बयान देना उसकी मनमर्जी साबित करती है।

क्या कहा था आम आदमी पार्टी नेता संदीप पाठक ने?

जिस बयान को लेकर राजद बौखलाया हुआ है, वह बयान आज आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने दिया था। उन्होंने कहा कि हालांकि, बिहार में हमारी पार्टी का कोई संगठन नहीं है, लेकिन फिर भी हम चुनाव लड़ेंगे। यह बताने की जरूरत नहीं है कि बिहार के लोग राजनीति की समझ रखते हैं। बिहार में 10 साल के बच्चे भी राजनीति जानते हैं, लेकिन यह बिहार का दुर्भाग्य है कि आजादी के सात दशकों के बाद भी यह राज्य गंदी राजनीति से बाहर नहीं आ पाया है। संदीप पाठक ने कहा कि चुनाव लड़कर जीतने से कुछ नहीं होगा। हमें इससे आगे बढ़ना होगा। लिहाजा अब हमने चुनाव लड़ने का मन बनाया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Golden Boy नीरज चोपड़ा ने रचा, इतिहास रचा, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड दिलाने वाले पहले भारतीय

 

 

Seema Suzuki
Seema Suzuki