समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Aadhaar-Ration Card Linkage: अब 30 सितंबर तक आधार-राशन कार्ड को कर सकते हैं लिंक, ये है आसान तरीका

image source : social media

Aadhaar-Ration Card Linkage: केंद्र सरकार ने आधार को राशन कार्ड से लिंक (Aadhaar-Ration Card Link) करने की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की है. समय सीमा, जो पहले 30 जून 2023 थी, अब 30 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है.इसकी जानकारी उपभोक्ता मामले विभाग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) ने दी है. आधार को राशन कार्ड से जोड़ने के पीछे प्राथमिक उद्देश्य एक से अधिक राशन कार्ड रखने वाले व्यक्तियों के मुद्दे का समाधान करना है। इसका मुख्य मकसद राशन कार्ड को लेकर हो रही गड़बड़ी को रोकना है. कई लोग ऐसे भी हैं जो इस कार्ड गलत इस्तेमाल करते हैं और अलग-अलग जगहों पर 2-3 राशन कार्ड बनवा लेते हैं.

राशन कार्ड, जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों को सब्सिडी वाले अनाज और किरोसिन तेल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, पासपोर्ट, आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जैसे अन्य आवश्यक पहचान दस्तावेजों के समान हैं. वे किसी की पहचान और पता स्थापित करने के साधन के रूप में कार्य करते हैं, जिससे व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तक निर्बाध रूप से पहुंच बना सकते हैं.आधार को राशन कार्ड से जोड़ने से, व्यक्ति अब एक से अधिक कार्ड नहीं रख पाएंगे. इसके अलावा, किसी को भी उसके हकदार राशन कोटे से अधिक होने से रोकने के लिए कड़े उपाय लागू किए जाएंगे.

आधार-राशन कार्ड को लिंक करने का तरीका

सबसे पहले खाद्य विभाग की वेबसाइट खोलें.
इसके बाद ‘Link Aadhaar with Ration Card’ का विकल्प चुनें.
अपने राशन कार्ड का नंबर दर्ज करें.
‘Link Aadhaar and Mobile Number’ का ऑप्शन चुनें.
अब अपना आधार नंबर दर्ज करें.
आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें.
आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करें.
आधार-राशन कार्ड लिंक होने के बाद आपको एक एसएमएस मिलेगा.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 
ये भी पढ़ें :WhatsApp पर अब QR Code स्कैन करते ही ट्रांसफर होंगी चैट्स, ये है बेहद आसान तरीका