समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Aadhaar-Ration Card Link: राशन कार्ड धारक ध्यान दें, इस तारीख तक यदि नहीं किया यह काम, तो बंद हो जाएगा राशन

image source : social media

Aadhaar-Ration Card Link: सरकार ने गरीब और प्रवासी लाभार्थियों के हितों की रक्षा के लिए ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना के तहत राशन कार्ड धारकों की अंतरराज्यीय पोर्टेबिलिटी को लागू करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत सरकार राशन कार्ड को आधार से जोड़कर अनियमितताओं को रोकने को लेकर आधार और राशन कार्ड जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब सरकार ने आधार और राशन कार्ड जोड़ने (Aadhaar-Ration Card Link) की तय तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब दोनों को लिंक करने के समय को बढ़ाते हुए अब 30 जून कर दिया गया है. पहले ये समय सीमा 31 मार्च तक की थी,

सरकार का मानना है कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (Aadhaar-Ration Card Link) करने के बाद ये सुनिश्चित करना आसान हो जाएगा कि सभी जरूरतमंदों को उसके हिस्से का अनाज मिल रहा है. बता दें कि सरकार ने इससे पहले भी इस समय सीमा बढ़ाई थी. सरकार ने पहले इस काम के लिए 31 दिसंबर 2022 तक का समय दिया था, जिसे बाद में बढाकर 31 मार्च 2023 तक किया गया था. इससे प्रवासियों को बड़ा फायदा मिलेगा, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपने अस्थायी कार्यस्थल पर राशन से वंचित हैं. इन दोनों को जुड़ते ही ऐसे लोग कहीं से भी राशन का लाभ ले सकेंगे.

आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन ऐसे लिंक करें

कई राज्य आधार कार्ड को राशन कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने की पेशकश करते हैं और उसी के लाभों को प्राप्त करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

1. अपने राज्य के आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) पोर्टल पर जाएं.
2. एक्टिव कार्ड के साथ आधार लिंक का चयन करें.
3. अपना राशन कार्ड नंबर और उसके बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
4. अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर भरें.
5. जारी रखें/सबमिट करें बटन का चयन करें.
6. अब आपको अपने मोबाइल फोन पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
7. आधार राशन लिंक पेज पर ओटीपी दर्ज करें, और इसके लिए आपका अनुरोध अब सबमिट किया गया है.
8. एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आपको इसकी सूचना देने वाला एक एसएमएस प्राप्त होगा.

आवश्यक दस्तावेज

1. परिवार के मुखिया के आधार कार्ड की फोटोकॉपी / डुप्लीकेट कॉपी.
2. परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी / डुप्लीकेट कॉपी.
3. सत्यापन उद्देश्यों के लिए मूल राशन कार्ड के साथ राशन कार्ड की फोटोकॉपी / डुप्लिकेट कॉपी.
4. परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो.
5. यदि आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है तो बैंक पासबुक की फोटोकॉपी / डुप्लीकेट कॉपी.

आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ने के फायदे

1. एक परिवार के भीतर कई डुप्लीकेट राशन कार्ड हटाना.
2. गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों के लिए लाभ प्राप्त करने वाले फर्जी राशन कार्ड धारकों को योग्य लोगों को वितरण सुनिश्चित करना.
3. इन कार्डों को लिंक करने से धोखाधड़ी के मामले भी कम से कम होंगे.
4. इन दोनों कार्डों को जोड़ने से भ्रष्ट बिचौलियों का सफाया हो जाएगा क्योंकि आधार कार्ड पीडीएस में एक निशान छोड़ देता है.
5. फ़िंगरप्रिंट प्रमाणीकरण वास्तविक लाभार्थियों को सत्यापित करने में मदद करेगा.

 ये भी पढ़ें : Giridih News: नहीं परोसे गर्म पूड़ी तो जंग के मैदान में तब्दील हो गया शादी का जश्न

Aadhaar-Ration Card Link

Related posts

Jharkhand: थमने लगी है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, स्वस्थ हो रहे ज्यादा, मौत के आंकड़े कम

Pramod Kumar

बोकारो में अस्पताल के कार्यक्रम में अश्लील गानों पर लगे बार बालाओं के ठुमके, उड़ी कोरोना guideline की धज्जियां

Sumeet Roy

Latehar: सीएम Hemant Soren ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- केंद्र में बैठी है व्यापारियों की सरकार, ऐसे ही चला तो भारत भी बन जाएगा श्रीलंका

Manoj Singh