Ranchi Blue Pond Death: रांची के ब्लू पौंड में फिर डूबा एक युवक, नहाने के क्रम में हुआ हादसा

A young man drowned again in Ranchi's Blue Pond, the accident happened while bathing

Ranchi Blue Pond Death: रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित ब्लू पौंड पर्यटकों को आकर्षित तो करता है, लेकिन यहां पर आये दिन हादसे भी होते रहते हैं। खबर है कि नहाने के क्रम में हिन्दपीढ़ी के निजाम नगर के एक 20 वर्षीय युव शब्बीर की पौंड में डूबने से मौत हो गयी। हादसा मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है। इस सम्बंध में पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, हिंदपीढ़ी का यह युवक अपने दोस्तों मोहम्मद फैजान, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद मासूम, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद आर्यन और मोहम्मद अफरीदी के साथ ब्लू पौंड घूमने गया था। वहां पहुंच कर सभी नहाने के लिए पौंड में उतर गये। लेकिन शब्बीर डूब गया। इस हादसे के बाद शब्बीर के सभी दोस्तों के होश –हवास उड़ गये। उन्होंने किसी तरह 100 डायल पर हादसे की सूचना दी। पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन तब तक अंधेरा हो गया था।  स्थानीय गोताखोर भी पौंड में उतरने को तैयार नहीं हुए। शव को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुधवार सुबह पहुंची और युवक के शव की तलाश कर रही है। ओपी प्रभारी दुलार महतो ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम युवक के शव की तलाश पौंड में कर रही है।

बता दें कि पत्थर खनन से बना यह ब्लू पौंड बना है। खनन के बाद बने गड्ढे में पानी इकट्ठा हो जाने से यह पौंड बना है। शुरू में इस पौंड का नीला दिखता था, लेकिन बाद में इसका पानी काला पड़ने लगा है। लेकिन अभी भी लोग इसे ब्लू पौंड के नाम से जानते हैं। इसी कारण यहां पर पर्यटकों का अक्स आना-जाना लगा रहता है। लेकिन यह स्थान भी झारखंड के दूसरे पर्यटन स्थल की तरह खतरनाक भी हो चुका है। यहा पर इससे पहले भी कई बार पर्यटकों के डूबने की खबरें आयी हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: कल्पना सोरेन ने राहुल गांधी को दी जन्म दिन की बधाई, महत्वपूर्ण योगदानों को किया याद

Ranchi Blue Pond Death