प्रयागराज महाकुम्भ के मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की हुई मौत की खबरों के बीच झारखंड के लिए भी एक बुरी खबर आयी है। इस भगदड़ में झारखंड की भी एक महिला की मौत हुई है। बता दें कि हादसे में 17 लोगों के मौत की खबर है जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। महिला पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। महिला (60 वर्ष) की पहचान अमरेश पांडेय की पत्नी के रूप में हुए है। इस भगदड़ में मृतक महिला की एक बहन के लापता होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि महिला का एक बेटा सीआरपीएफ में है, जिसकी तैनाती प्रयागराज में महाकुंभ में लगी हुई है। जानकारी के अनुसार अमरेश पांडेय अपने रिश्तेदारों के साथ सोमवार को ही प्रयागराज पहुंच गये थे। मंगलवार की रात उन्होंने संगम के किनारे की विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान यह भगदड़ मच गयी और महिला की मौत हो गयी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: महाकुम्भ यात्री कृपया ध्यान दें, अगले आदेश तक सभी कुम्भ स्पेशल ट्रेनें रद्द!