झारखंड हाईकोर्ट में आज रात 9 बजे लगेगा स्पेशल कोर्ट, स्वास्थ्य सचिव को लगानी है हाजिरी

Ranchi : झारखण्ड हाईकोर्ट में आज रात 9 बजे स्पेशल कोर्ट लगेगा। कोर्ट में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार को सशरीर हाजिर होना है। स्वास्थ्य सचिव ने 4 बजे वर्चुअली पेश होकर अपने बाहर होने की जानकारी कोर्ट में दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वे 9 बजे कोर्ट में सशरीर हाजिर रहूंगा।

स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार के खिलाफ जारी किया गया था वारंट

बताते चलें कि हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार के खिलाफ वारंट जारी किया था। स्वास्थ्य सचिव की ओर से महाधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित हुए थे। प्रार्थी डॉ दीनानाथ पांडे की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। मामले में राज्य के डीजीपी को वारंट की तामील करने का निर्देश दिया था।

कोर्ट ने पेंशन में कटौती के भुगतान से जुड़े मामले में पिछले सुनवाई में आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य सचिव को शाम 4 बजे तक कोर्ट में पेश होने का निर्देश का दिया था। जिसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने आवेदन देकर अवकाश पर होने की जानकारी दी थी और कोर्ट में आइए दाखिल कर उपस्थिति से छूट मांगी थी। हाईकोर्ट ने इस आवेदन को खारिज किया था।