राज्यसभा में सांसद की सीट पर मिलीं नोटों की गड्डियां तो मचा बवाल

अब तक आपने नेताओं के घरों, ऑफिस, करीबियों के यहां से नोटों की गड्डियां मिलने की खबरें तो खूब सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने संसद से नोटों की गड्डियां मिलने की बात कभी सुनी है? ऐसा पहली बार ही सही, लेकिन ऐसा हुआ है। राज्यसभा में गुरुवार को एक कांग्रेस सांसद की सीट पर नोटों की गड्डी मिली हैं। नोटों की गड्डियां मिलने के बाद भाजपा सांसदों ने हंगामा मचाते हुए इसकी जांच करने की मांग की है। घटना के सामने आने के बाद राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने खुद मामले को बहुत गंभीर बताया है और कहा कि, इसकी जांच करेंगे।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को सिक्योरिटी जांच के दौरान सीट नंबर 222 पर नोटों की ये गड्डियां मिली हैं। राज्यसभा की जिस सीट नंबर 222 से कैश बरामद हुए वह सीट कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की है।

क्या कहा राज्यसभा सभापति धनखड़ ने?

वाकया सामने आने के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा “मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। मामला मेरे संज्ञान में लाया गया, और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और जांच चल रही है।”

क्या कहा राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने?

वहीं इस पूरे मामले पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उन्हें पता नहीं क्या मामला है। उन्होंने कहा- मैं तो अपने साथ 500 रुपये लेकर गया था। सिंघवी ने कहा कि, मैं 12.57 बजे राज्यसभा में गया और 1 बजे वापस आ गया। मेरे पास 500 रुपये का नोट था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी ने दीपिका पादुकोण, आलिया को पछाड़ा, आईएमडीबी रैंकिंग में टॉप पर