तेज रफ्तार कार और ऑटो में जोरदार टक्कर, हादसे में घटनास्थल पर 6 लोगों की हो गई मौत

gumla accident

बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां तेज रफ्तार कार और ऑटो में जोरदार धक्का मार दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के रतन चौक के समीप की है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक व्यक्ति  ऑटो पर सवार होकर सिमरिया से जीरो माइल की ओर जा रही थी इस दौरान तभी तेज रफ्तार कार ने आटो में जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पर सवार 6 लोग की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि ऑटो सिमरिया की ओर से जीरोमाइल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 5:30 बजे रतन चौक के पास स्विफ्ट कर से टकरा गई इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल है हो चुके हैं.

इसे भी पढें: झारखंड के मंत्री हाफिजुल हसन का वीडियो वायरल, शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान के बीच की ये हरकत