गया में कबाड़ी दुकान में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, दो बच्चे हुए गम्भीर रूप से घायल, जांच में जुटी FSL और Dog Squad की टीम

bodh gaya blasts,bodh gaya,bodh gaya blast,bomb blast,gaya blasts,gaya blast,bodh gaya bomb blasts,blast in gaya,bodh gaya bomb blast,bihar blasts,bodhgaya blasts,gaya,gaya bomb blast,gaya blast news,bihar gaya blast,gaya ied blast,blast,bodh gaya blast case,bomb blast in gaya,bomb blasts,bodh gaya blast suspect,suspect of bodh gaya blast,serial blasts,bodh gaya (city/town/village),2013 bodh gaya bomb blasts,bodh gaya bomb blast convicts,gaya blast

गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा में कबाड़ी दुकान में विस्फोट होने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में की जा रही है सिटीएसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि तेलबीघा डोमटोली डाक स्थान में स्थित कबाड़ी की दुकान में दो बच्चे दो बोरे में कबाड़ी बेचने आए थे बोरे को जमीन पर रखते हैं विस्फोट हो गया और दोनों बच्चे घायल हो गए.

उन्होंने बताया विस्फोट काफी तेज इंटेनसिटी का नहीं है घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड बम स्क्वायड दस्ता को बुलाया गया है जांच की जा रही है घायल दोनों बच्चे लक्ष्मण कुमार 15 वर्षीय और बादल कुमार 10 वर्षीय हैं और दोनों सहोदर भाई है और तेलबिघा के डोमटोली के रहने वाले हैं