समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

अग्निवीर योजना नियम में हुआ एक बड़ा बदलाव, आर्मी भर्ती रैली में एक साल में एक बार मौका

A major change in Agniveer Yojana rules, opportunity in recruitment rally once in a year

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

भारतीय सेना में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार इस साल से भर्ती रैलियों के लिए साल में केवल एक बार आवेदन कर सकेंगे। भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया में और भी कई बड़े बदलाव हुए हैं। राजस्थान के उप महानिदेशक (भर्ती) ब्रिगेडियर जगदीप चौहान ने बताया कि उम्मीदवार इस वर्ष से भर्ती रैलियों के लिए वर्ष में केवल एक बार आवेदन कर सकते हैं।

और भी किये गये है कुछ बदलाव

सेना ने इस बार से अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया का दायरा बढ़ाया है। सेना की तकनीकी जरूरतों के लिए ITI और पॉलिटेक्निक पास छात्रों को वरीयता दी जायेगी। सेना के इस कदम से प्री स्किल्ड युवाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। इससे ट्रेनिंग टाइम भी कम होगा।

सेना में तकनीकी आवश्यकताओं को देखते हुए तकनीकी पढ़ाई करने वाले छात्रों को तरजीह देने की योजना बनायी गयी है। वैसे छात्र जिन्होंने आईटीआई जैसे तकनीकी डिग्री ली है, उन्हें तकनीकी पदों पर जगह दी जाएगी। केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र भेजकर इसकी सूचना दे दी है। केन्द्र सरकार ने पत्र में बताया कि अग्निपथ योजना के तहत पॉलीटेक्निक और आईटीआई पास युवाओं को तकनीकी पदों पर भर्ती किया जाएगा। अग्निवीरों की बहाली में आईटीआई पास युवाओं को वरीतया दी जायेगी। तकनीकी पदों पर बहाली के लिए एक साल के आईटीआई पास युवाओं को 30 अंक, दो साल के आईटीआई पास युवाओं को 40 अंक और डिप्लोमा वाले स्टूडेंट्स को 50 अंक का बोनस मिलेगा।

अब इस तरह चलेगी भर्ती प्रक्रिया?
  1. सबसे पहले भर्ती अधिसूचना जारी होगी।
  2. उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।
  3. एडमिट कार्ड जारी होंगे।
  4. उम्मीदवारों का कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होगा।
  5. उम्मीदवारों का दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा और मेडिकल होगा।
  6. सफल उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar: भागलपुर में खाना बनाने समय रेस्टुरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट, भीषण आग में 25 लाख की सम्पत्ति राख

Related posts

झारखंड के दो लाल पहली बार JSCA स्टेडियम में करेंगे धमाल,टीम इंडिया ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड से कहा ‘पहले आप’

Pramod Kumar

Jharkhand: लोहरदगा के बुलबुल जंगल में जारी है नक्सलियों के खिलाफ अभियान, मुश्किल में नक्सली

Pramod Kumar

हादसा: राजस्थान के खाटूश्याम मेले में मची भगदड़, 3 श्याम भक्त महिलाओं की मौत, पीएम ने जताया शोक

Pramod Kumar