बोकारो उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जप्त किया है। बोकारो उपयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई उत्पाद विभाग ने की है। जिला उत्पाद बल की टीम ने पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जेल गेट समीप मैदान में खड़े एक ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे बने एक चैंबर से भारी मात्रा में 150 पेटी अवैध शराब पाया गया जिसको उत्पाद विभाग ने जप्त करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया है
इस भी पढ़ें: खूंटी में बाघ दिखने की खबर, जंगल में मिले पैरों के निशान, ग्रामीणों की सूखी जान