झारखंड विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन सरहुल पर्व के आगाज की झलक देखने को मिली . कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पारंपरिक परिधान में सत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी . उन्होंने अपने परिधान से सबको अपनी ओर आकर्षित किया . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सरहुल पर्व को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो , CM हेमंत सोरेन , कैबिनेट के सभी मंत्री , पक्ष और विपक्ष के विधायकों को अपनी ओर से शुभकामनाएं और अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि प्रकृति पर्व सरहुल के आगाज का अहसास राजधानी रांची में लगे सरना झंडा से हो रहा है . हर तरफ सरहुल पर्व को लेकर उत्साह है . ये पर्व समाज में अपनी सभ्यता , परंपरा और संस्कृति को मजबूती प्रदान करता है . ऐसे में जरूरी है कि अपनी खुशियों को अपनो के साथ साझा करना और उन्हें शुभकामनाएं देना .