23 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर आज जिला प्रशासन द्वारा रांची में किया गया ड्राई रन

विधानसभा सभा चुनाव 2024 को लेकर कल दिनांक- 23 नवंबर 2024 को होने वालें मतगणना को लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, चन्दन कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से मतगणना के दौरान विधि- व्यवस्था संधारण हेतु सभी मतगणना से जुड़े पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की ब्रीफिंग करते हुए उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जानकारी हो की कल होने वालें मतगणना को लेकर ड्राई रन किया जा रहा हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रांची, राजकुमार मेहता, एवं सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य सभी सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।