अपनी मांगों लेकर पिछले कई दिनों से आन्दोल कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को बीजेपी ऑफिस पहुंचा। बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यालय से बुलावा आने के बाद सहायक पुलिसकर्मी ऑफिस पहुंचे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रतिनिधिमंडल से केंद्रीय नेताओं की मुलाकात होगी। बता दें कि भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रांची आये हुए हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के आदिवासी कल्याण का मतलब अपने परिवार का कल्याण – अमित शाह