सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत SBI ATM परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एटीएम परिसर में एक कोबरा सांप पाया गया. एटीएम से रुपए निकालने गए एक व्यति ने सांप देखा और इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. इधर, मामले की सूचना सरायकेला वन विभाग को दी गई. वहीं रविवार होने के कारण एटीएम की सुरक्षा में कोई गार्ड नहीं रहता है रविवार को सुबह 8 बजे बैंक का सुरक्षा गार्ड एटीएम खोलने आता है एवं देर शाम 8 बजे बंद करने आता है. मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति रुपए निकालने गया था. इसी बीच उसकी नजर सांप पर पड़ी. वहीं वन विभाग ने सुचना पाकर सरायकेला के स्नेक कैचर राजा को भेजा। मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर राजा ने काफ़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
सरायकेला से मनीष की रिपोर्ट
इसे भी पढें: रांची के Xtreme Sports Bar में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस