भ्रामक विज्ञापनों को लेकर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रामक विज्ञापनों को लेकर अभिनेता शाहरुख खान के ऊपर अब रायपुर में भी केस दर्ज किया गया है। रायपुर मोवा के वकील फैजल खान ने शाहरुख खान पर यह केस दायर किया है। उनकी याचिका पर कोर्ट में सुनवाई भी हुई और सुनवाई के बाद शाहरुख खान समेत आधा दर्जन कंपनियों पर भ्रामक विज्ञापन के लिए नोटिस जारी किया गया है। सभी को 29 मार्च को उपस्थित होने का कोर्ट ने आदेश दिया है। अधिवक्ता फैजान ने आरोप लगाया है कि अभिनेता शाहरुख खान द्वारा पान मसाला विमल, फेयर और हैंडसम क्रीम और ऑनलाइन गेम रमी का भ्रामक विज्ञापन किया है। उनके विज्ञापन से झूठे दावे के लिए किया जा रहे हैं। क्रीम लगाने से कोई भी सांवला व्यक्ति गोरा नहीं हो रहा है। केसर का विज्ञापन कर पान मसाला बेचा जा रहा है। इसके अलावा लोगों की जमा पूंजी लूटने के लिए ऑनलाइन गेम चलाया जा रहा है। बता दें कि शाहरुख खान समेत अन्य चर्चित अभिनेताओं पर भ्रामक विज्ञापनों को लेकर इससे पहले भी मामला दर्ज कराया गया है।
न्यूज डेस्क/समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मंत्री सुदिव्य सोनू और मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बीच नोकझोंक का मामला सुलझा, अब भाजपा के खिलाफ साझा लड़ाई