चतरा पुलिस ने टीपीसी संगठन के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार व कारतूस भी बरामद किये है. एसपी विकास पांडेय ने आज सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी. विकास पांडेय ने बताया कि टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था. पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार टीपीसी संगठन के समर्थक कोयलांचल समेत आसपास के जिलों में कोयला व्यवसाइयों, ठेकेदारों व विकास योजना से जुड़े लोगों को डरा धमकाकर लेवी व रंगदारी की वसूलते थे. बताया कि पूर्व के कई मामलों में भी पुलिस को इनकी तलाश थी.
इसे भी पढें: बाल-बाल बचे चम्पाई सोरेन, मुख्यमंत्री के सिर पर तोरण द्वार गिरने से लगी चोट (VIDEO)