Ranchi News: 24 घंटे के अंदर जमा कर दें हथियार, नहीं तो लाइसेंस होगा कैंसिल, जिला प्रशासन का निर्देश

ranchi, ranchi news, ranchi administration, जिला प्रशासन, रांची जिला प्रशासन

Ranchi News: रांची जिला प्रशासन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए लाइसेंसी हथियार धारकों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. कहा है कि अगर तय समय सीमा के अंदर हथियार जमा नहीं किया गया तो हथियार का लाइसेंस कैंसिल या निलंबित कर दिया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने निर्धारित तिथि के अंदर हथियार जमा नहीं करने वालों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि पिछले माह 30 मार्च तक हथियारों का सत्यापन किया जाना था, लेकिन 3417 लाइसेंसधारियों में मात्र 50 फीसदी ने ही हथियार का सत्यापन कराया था. ऐसे लोगों को छह अप्रैल तक का समय दिया गया था. इसके बावजूद कुछ लोगों ने अपने हथियार का सत्यापन नहीं कराया.

20 मार्च को ही जारी किया गया था आदेश

20 मार्च को ही आदेश कर कहा गया था कि जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी 13 अप्रैल तक अपने हथियार संबंधित थाना, ओपी अथवा शस्त्र एवं कारतूस विक्रेता दुकान में जमा कर देंगे. पर अबतक कई लाइसेंस धारकों ने ऐसा नहीं किया है. उन्हें अब मात्र 24 घंटे का समय दिया जाता है. कुछ ऐसे भी लाइसेंस धारक हैं, जिन्होंने हथियार जमा करने से छूट के लिए आवेदन किया था, पर इस पर विमुक्ति के संबंध में जिला प्रशासन के स्तर से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें: पार्टी करने गयी युवती के साथ रांची में हुआ सामूहिक दुष्कर्म, सभी आरोपी गिरफ्तार