Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में पीएचईडी विभाग के एक कर्मचारी को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से 20 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 51 लाख रुपये नगद बरामद किया है. करीब एक साल पहले इस घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पकड़े गए कर्मचारी का संतोष है, जो कि पेयजल विभाग में कैशियर है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लंबित मामलों के निपटारे को लेकर सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया था.
इसी के तहत सिटी एसपी राज कुमार मेहता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इस दौरान जानकारी मिली की संतोष रांची के सुखदेवनगर इलाके में है, जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संतोष ने गबन किए हुए पैसे अपने ससुराल और घर में छुपा रखा था. इस दौरान जब दोनों घरों की तलाशी ली गई तो 51 लाख रुपये कैश मिले. पुलिस ने बताया कि इस घोटाले में और भी कई कर्मचारी संलिप्त हैं. मामले की जांच चल रही है.
आरोपित संतोष ने घोटाले को अंजाम देने के लिए दो प्राइवेट कंपनी बनाई और सगे-संबंधियों के नाम पर कुल 15 से अधिक बैंक अकाउंट ओपन कराए और रांची ट्रेजरी से करीब 20 करोड़ रुपये निकाल लिए. बीते साल रांची के सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेयजल स्वच्छता शीर्ष कार्य प्रमंडल विभाग में यह घोटाला संतोष और कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया गया था.