झारखंड से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि झामुमो के दिग्गज नेता लोबिन हेम्ब्रम ने चर्चित सीट राजमहल से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। लोबिन हेम्ब्रम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है। बता दें कि राजमहल से भाजपा के ताला मरांडी और झामुमो से विजय हांसदा प्रत्याशी है।लोबिन हेम्ब्रम के निर्दलीय खड़ा होने से इंडी गठबंधन के सामने असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी।
लोबिन हेम्ब्रम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में झामुमो पर कई आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि भले यह लगता है कि वह बागी हो गये है, लेकिन वह बागी नहीं हुए हैं, बल्कि झामुमो अपने उद्देश्यों से भटक गयी है। तोबिन हेम्ब्रम ने झामुमो पर आरोप लगाया कि पार्टी जिस घोषणा-पत्र के सहारे सत्रा में आयी उसको वह भूल गयी। स्थानीयता, सीएनटी समेत तमाम मुद्दों से वह भटक गयी है। लोबिन हेम्ब्रम ने उम्मीद जतायी कि वह राजमहल सीट से चुनाव लड़ेंगे तो जीतेंगे भी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: ईद और सरहुल पर बदली रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन निकालने से पहले चेक करें रूट