Ranchi News: रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में सक्रिय पांडेय गिरोह के अपराधी गोविंद साव को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस टीम ने ओडिशा से गोविंद साव को गिरफ्तार किया है. गोविंद मूल रूप से रामगढ़ जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र न्यू कॉलोनी सौदागर मोहल्ला का रहने वाला है. झारखंड एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि हजारीबाग जेल में बंद पांडेय गिरोह का सरगना विकास तिवारी के निर्देश पर गोविंद राय ने हरियाणा के गुड़गांव के रहने वाले कारोबारी सचिन मुंजाल की हत्या में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला के अशोकनगर में शरण दी थी.
इसे भी पढें: JMM के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप को आजीवन कारावास