Jamtara: मिहिजाम (ए प्र)मिहिजाम के रामु खटाल में एक युवक की हत्या चाकू मारकर कर दिया गया। घटना शुक्रवार अहले सुबह करीब चार बजे की हैं। मृतक का नाम प्रेम कुमार पांडे है। जो कि मिहिजाम शहर के रामु खटाल मुहल्ला में रहता था। सूचना मिलते ही एसडीपीओ विकास आनंद , डीएसपी, पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र नाथ यादव,थाना प्रभारी राजीव कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । वही इस घटना को लेकर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।इस संबंध में सीडीपीओ विकास आनंद ने बताया कि देर रात मुहल्ले के एक व्यक्ति की लाश को जलाकर बर्निंग घाट लौटा था। जहां मुहल्ले में पहुंचते ही आपस में ही चार-पांच युवकों के साथ किसी बात को लेकर बाताबाती हो गया। इसी बीच गुलाब नामक युवक के द्वारा प्रेम पाण्डे को चाकू मार दिया गया। जिससे प्रेम पाण्डे वही गिर गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह इलाज के लिए के जी हॉस्पिटल चित्तरंजन ले गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना बंगाल पुलिस चित्तरंजन को दिया गया। जहां चित्तरंजन की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल भेज दिया है।
पीछले वर्ष हुई थी प्रेम पाण्डे की शादी
मृतक प्रेम पांडे का विवाह पिछले वर्ष हुआ था। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। जबकि मृतक के घर में कोहराम का माहौल बना हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक की पत्नि किरण कुमारी इस घटना से बार बार बेहोश हो कर बेसुध हो रही थी। जबकि प्रेम पाण्डे के वृद्ध दादा सत्यनारायण पाण्डे सहित घर वालों का भी रो रो कर बुरा हाल था। प्रेम पाण्डे का पिता दिलीप पाण्डे बाहर काम करता हैं। जो की आज शनिवार की सुबह तक आने की संभावना है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा कर चितरंजन के शीतगृह में रखा गया है।
पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा
वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना से संबंधित चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। हालंकि गुलाब फरार है।पुलिस यह पता करने में जुटी हुई है की आखिरी किस परिस्थिति में गुलाब ने मृतक प्रेम पांडे को चाकू मारा। वही एसडीपीओ विकास आनंद ने कहा कि घटना का उद्वेदन जल्दी कर लिया जाएगा।
पुलिस को खून से सने कपड़ा मिला
मिहिजाम की पुलिस ने इस घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए खून से सना एक टी शर्ट को भी जब्त किया है। जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
इसे भी पढें: Jharkhand: X पर ‘XYZ’ संदेश से शिबू सोरेन के बहाने कुछ कह रही हैं सीता?