एकीकृत बिहार झारखंड के वरिष्ठ विधायक रहे झारखण्ड सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो (Lalchand Mahto) के आकस्मिक निधन पर राजद प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है. लालचंद महतो अपनी पूरी राजनीतिक जीवन पिछड़े दलित बहुजन समाजवादी नेता के रूप में आवाज बुलंद करते रहे. श्री यादव ने कहा कि लालचंद महतो(Lalchand Mahto) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के समूह में राजनीति करने वाले लोगों में से करीब नेताओं में शुमार रहे हैं.
झारखण्ड में उनके (Lalchand Mahto) समकक्ष पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, रमणिका गुप्ता, सहित कई करीबी नेताओं का साथ रहा है. विगत दिनों उन्होंने(Lalchand Mahto) तीसरा मोर्चा का गठन कर राज्य में अनेक लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने का घोषणा की थी.
गौरतलब है कि विगत समय विधानसभा गेस्ट हाउस में दिवंगत लालचंद महतो (Lalchand Mahto) के साथ गौतम सागर राणा, रामचंद्र केशरी, संजय कु सिंह यादव, कैलाश यादव ने शिष्टाचार बैठक कर झारखंड की वर्तमान राजनीतिक हालात पर मंथन किया था, उस बैठक की तस्वीर शेयर कर शोक व्यक्त किया. साथ ही ईश्वर से उनके दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने एवं श्रीचरणों में उच्चतम स्थान देने की प्रार्थना की .
उनके (Lalchand Mahto) असामयिक निधन पर राजद के वरिष्ठ नेता गौतम सागर राणा प्रदेश अध्यक्ष संजय प्र सिंह यादव, गिरिनाथ सिंह,प्रधान महासचिव संजय कु यादव, सुरेश पासवान, अर्जुन यादव, अनीता यादव, मंजू शाह, मनोज कु , आबिद अली, प्रणय कु बबलू, रामकुमार यादव, शालिग्राम पांडेय, लक्ष्मण यादव,सुनीता चौधरी,नंदन यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Jharkhand: सरयू राय ने ढुल्लू महतो को फिर घेरा! सुबूत देकर लगाये कई बड़े आरोप