संजय सिंह के बाद क्या अब मनीष सिसोदिया की होगी रिहाई? फिर तो आयेगा आप के प्याले में तूफान?

After Sanjay Singh, will Sisodia be released now? Will the storm come again?

लगता है, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राजनीति अब कोई नहीं दिशा लेने वाली है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है, क्योंकि आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाला मामले में जमानत मिल गयी है। संजय सिंह की रिहाई से ही आप के अंदरूनी खाने में कुछ हलचल मच गयी है। जबसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की शराब घोटाले में गिरफ्तारी हुई है, तब से जिस प्रकार कुछ नेता ही आगे-आगे दिख रहे हैं, उसी तरह से पार्टी के कुछ नेता बैकग्राउंड में भी चले गये थे। इन नामों में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और हाल में आप ज्वाइन करने वाली दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हैं। दोनों नेताओं ने ट्वीट कर रिहाई पर अपनी प्रतिक्रिया देकर यह जता दिया है कि अब वे फ्रंटफुट पर आने वाले हैं। इस तरह से प्रतिक्रिया देने के भी मायने निकाले जाने लगे हैं।

कहा जा रहा है कि संजय सिंह के बाहर आते ही आम आदमी पार्टी की आतंरिक राजनीति में भी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। अभी तक केजरीवाल के जेल जाने के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज का चेहरा ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के रूप में देखने को मिलता रहा है। लेकिन अब आप की राजनीति की सूरत बदलने वाली है, और नये चेहरे सामने आयेंगे। निश्चित तौर पर अरविन्द केजरीवाल के जेल जाने को आप कुछ नेता अवसर मान रहे थे, उन्हें झटका लगना वाला है। आने वाले दिनों में आप के इन नेताओं को एक बड़ा झटका शायद तब और लगेगा जब आप के एक और दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया जेल से जमानत पर बाहर आ जायेंगे। ऐसा इसलिए भी सम्भव होगा कि संजय सिंह की तरह मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध जांच एजेंसी शायद न करे।

बता दें कि दिल्ली के शिक्षा विभाग के साथ कई विभागों के मंत्री रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में एक साल से भी ज्यादा वक्त से तिहाड़ जेल में हैं। मनीष सिसोदिया ने जमानत की जो अर्जी दाखिल की है उस पर मंगलवार को सुनवाई भी हुई थी। राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत अर्जी ठुकराये जाने के बाद अब जमानत पाने के लिए मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी बात रखी है, जो शायद उन्हें जमानत पर बाहर आने में मदद करे।

मंगलवार को हुई सुनवाई में मनीष सिसोदिया के वकील ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ ईडी की जांच पूरी हो चुकी है। जांच में मनीष सिसोदिया न तो कोई बाधा डालेंगे और न सुबूत नष्ट करने की कोशिश करेंगे। मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि अगर कोर्ट से जमानत मिलती है, तो इसके लिए किसी भी शर्त को मानने के लिए उनका मुवक्किल राजी है। ऐसे में अब सबकी नजर इस पर है कि मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट जमानत देता है या नहीं। एवेन्यू कोर्ट में 6 अप्रैल को अगली सुनवाई होनी है, उस दिन तय होगा कि मनीष सिसोदिया की रिहाई पर कोर्ट का क्या रुख है। संजय सिंह के बाद अगर मनीष सिसोदिया की रिहाई हो जाती है फिर आम आदमी पार्टी की राजनीति में ‘तूफान’ आना तय है। शायद यह खबर दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवा को भी ‘अच्छी’ न लगे। और शायद जेल में रहने की स्थिति में अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाये जाने का उनका मंसूबा धरा का धरा रह जाये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया क्यों नहीं लड़ रहे चुनाव, खतरनाक बीमारी के हैं शिकार