IPL 2024 Mumbai Indians: IPL की जबर्दस्त टीमों में शुमार और 5 बार की खिताबी जीत हासिल करने वाली मुम्बई की दुर्दशा हर किसी को हैरान किये है। आईपीएल में इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी अपने जूनियर खिलाड़ियों की कप्तानी में खेल रहे हैं। चाहे चेन्नई सुपर किंग्स के महेन्द्र सिंह धोनी हों जो ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रहे हैं। चाहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विराट कोहली हों जो फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में खेल रहे हैं। उसी तरह से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक-दो मौकों पर भारतीय टीम के कप्तान बनाये गये हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रहे हैं।
देखा जाये तो मुम्बई इंडियन्स टीम में सिर्फ कप्तान बदला है, जबकि टीम वैसी ही है जैसी पिछले आईपीएल टूर्नामेंन्ट्स में थी। फिर ऐसा क्या हो गया कि उसने 2024 आईपीएल में अपना खाता भी नहीं खोला है। मुम्बई इंडियन्स ने अब तक तीन मैच खेले हैं, इनमें उसने दो मैच होम ग्राउंड पर नहीं खेला और हार गयी, लेकिन सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घर में खेल कर भी हार गया। इतना ही नहीं, इस आईपीएल में अब तक का सबसे कम स्कोर भी बनाया। अगर निचले क्रम में तिलक वर्मा और खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ रन नहीं बनाये होते तो स्थिति और भी खराब हो सकती थी। मुम्बई इंडियन्स किसी तरह से 9 विकेट पर 125 रन बनाने में सफल रही। उसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग की ‘आतिशबाजी’ से मैच को छह विकेट से जीत लिया।
मुम्बई इंडियन्स टीम की हार की विवेचना करें तो इसमें ज्यादा भूमिका हार्दिक पांड्या की ही नजर आती है। मैदान पर उनका अपरिपक्व व्यवहार टीम के लिये घातक साबित हो रहा है। मैदान पर उनका व्यवहार भी लोगों को रास नहीं आ रहा है। हार्दिक पांड्या की क्रिकेट फैंस स्टेडियम में ही हूटिंग कर रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वह ट्रोलर्स के शिकार हो रहे हैं। हार्दिक पांड्या की अपरिपक्वता का यह आलम है कि हार के बाद वह अपने खिलाड़ियों को भी खरी-खोटी सुनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
हार्दिक पांड्या अच्छे खिलाड़ी है। उनकी देश को बहुत जरूरत है। लेकिन उन्हें अपने व्यवहार को संयमित रखना होगा। उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए कि उनकी कप्तानी की वजह से ही मुम्बई इंडियन्स को न सिर्फ हार की हैट्रिक नसीब हुई है, बल्कि वह अंक तालिका में अंतिम पायदान पर भी पहुंच गयी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Sahibganj में मालवाहक जहाज ने तीन नाव को मारी टक्कर, हादसे में कई लोग घायल
IPL 2024 Mumbai Indians